बिजनौर। यूपी के बिजनौर में बड़ा ट्रेन हादसा होने से टल गया। किसान एक्सप्रेस ट्रेन का एक AC डिब्बा सुबह 4 बजे बोगी टूटकर अलग हो गया।जिससे ट्रेन में सवार यात्रियों में अफरातफरी मच गयी।
जानकारी के मुताबिक बिजनौर में किसान एक्सप्रेस चलते चलते अचानक दो भागों में बट गई। तकनीकी खराबी के चलते ये हादसा हुआ है। बिजनौर के स्योहारा रेलवे स्टेशन के पास ये हादसा हुआ है। किसी तरह बड़ा रेल हादसा होने से बाल बाल बच गया है। फिलहाल किसान एक्सप्रेस ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।
सुबह 4 बजे हुआ हादसा-
यह हादसा आज सुबह 4 बजे हुआ यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के कई अभ्यर्थी यात्रियों को पुलिस ने रवाना किया। है सुबह 4 बजे ट्रेन की AC बोगी टूटकर ट्रेन से अलग हो गई थी। रेलवे विभाग के अधिकारी राहत कार्य मे जुटे हुए हैं। रेलवे के अधिकारी हादसे के कारण का पता लगाने में जुटे हुए हैं।
ट्रेन में थे कुल 22 डिब्बे-
किसान एक्सप्रेस ट्रेन फिरोजपुर से धनबाद जा रही थी। यह ट्रेन बिजनौर के स्योहारा रेलवे स्टेशन से आगे बढ़ी, अचानक से इसकी कपलिंग टूट गई। हादसे का शिकार हुई ट्रेन में कुल 22 डिब्बे लगे थे, इनमें 8 डिब्बे कट कर अलग हो गए
इंजन निकल गया आगे
मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि इंजन से जुड़ा हिस्सा तो इंजन के साथ ही आगे निकल गया, लेकिन पीछे की आठ बोगियां रेलवे ट्रैक पर कुछ दूर तक दौड़ने के बाद रुक गईं। गनीमत रही कि इस हादसे के बाद भी ट्रेन के दोनों हिस्से सुरक्षित हैं। ट्रेन में बैठे यात्रियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
साबरमती एक्सप्रेस हादसे का हुई शिकार-
वहीं, इसके पहले उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ट्रेन हादसे की खबरें में सामने आई है। कल ही फरुखाबाद एक्सप्रेस ट्रेन डिरेल होने से बची है। अराजक तत्वों ने रेलवे ट्रैक पर बड़ा सा लकड़ी का टुकड़ा रख दिया था। ये टुकड़ा इंजने के नीचे जाकर फंस गया था। हाल ही में इसी महीने में कानपुर के पास साबरमती एक्सप्रेस के 20 डिब्बे डिरेल हो गए थे