सलोनी तिवारी : कानपुर : पूरे देश में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है। इस पर्व पर कानपुर के मैनावती मार्ग स्थित भगवान राधा-रानी के दरबार इस्कॉन मंदिर में भी लाखों की संख्या में भक्त भगवान् के दर्शन को पहुँचते हैं। इस बार भी जन्माष्टमी पर इस्कॉन मंदिर कानपुर में भव्य आयोजन हो रहा है। इस्कॉन मंदिर के मीडिया प्रभारी प्रशांत प्रभु ने बताया की थाइलैंड से आर्किड समेत कई अन्य फूलों को मंगाकर भगवान का दरबार सजाया जाएगा एवं इस बार वृंदावन से बनकर आए 4.5 लाख रुपये के वस्त्र भगवान को पहनाए जाएंगे एवं जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण को 1008 पकवानों का भोग लगाया जाएगा। रात 12 बजे धूमधाम से इस्कॉन मंदिर प्रांगण में प्रभु श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव के साथ ही प्रसाद वितरण भी होगा।
इस्कॉन मंदिर में विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन चल रहा है जिसमे बच्चे श्री कृष्णा एवं राधा जी बनकर आये और मंच पर अपनी प्रतिभा को भक्तों के सामने प्रदर्शित किया। कार्यक्रम के दौरान सभी लोग प्रभु कृष्णा के भक्ति भाव में डूबे हुए थे।
अधिक जानकारी के लिए मीडिया प्रभारी प्रशांत प्रभु का वीडियो इंटरव्यू देखें।
नोट : वीडियो HD QUALITY पर अपलोड है. HD वीडियो देखने के लिए अपने फ़ोन से यूट्यूब की सेटिंग FULL HD 1080 पर सेट करें।