यूपी के बहराइच में भेड़ियों के झुण्ड ने निगल ली आधा दर्जन बच्चों की ज़िंदगी..

लखनऊ। यूपी के बहराइच में भेड़ियों के आतंक से लोग दहशत में हैं। बीते सोमवार की रात भेड़ियों के हमले में एक और बच्चे की मौत हो गई है। भेड़ियों के हमले से 3 बच्चे घायल भी हुए हैं। हालात इतने बेकाबू हैं कि बीते डेढ़ माह में भेड़ियों के हमलों से अब तक 6 बच्चों की जान जा चुकी है। भेड़ियों के हमले से मचे कोहराम के बीच डीएम, एसपी व वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं। लेकिन भेड़ियों के हमले पर काबू पाने में नाकाम शाबित हो रहे हैं।

5 साल के बच्चे पर भेड़िये ने किया हमला

एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात भेड़ियों ने हमला करके एक गांव के तीन बच्चों को घायल कर दिया है। सुरक्षा के लिए टीम जब तक घटना स्थल पर पहुंची तब तक भेड़िये हमला वाली एरिया छोड़ दूसरे दूसरे गांव पहुंच गए और वहां पर भेड़िए ने एक 5 वर्षीय बच्चे को अपना शिकार बना डाला।

बच्चे के शव को 40-50 प्रतिशत खा गए-

प्रभागीय वनाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बहराइच के महसी तहसील के हरदी थाना क्षेत्र में कई टीम दो दर्जन से अधिक गांवों में लगातार दिन-रात गश्त कर रही हैं। इसी दौरान जानकारी मिली कि छत्तरपुर ग्राम पंचायत के 3, 6 और 9 साल के तीन बच्चों पर बच्चों पर भेड़ियों ने हमला कर दिया। फिलहाल गांव वालों ने अपनी सतर्कता से बच्चों को बचा लिया लेकिन जब तक टीम वहां पहुंची अब तक भेड़िये वहां से पास के गांव पहुंच गया और अपने माता-पिता के साथ सो रहे 5 वर्षीय के बच्चे को उठा ले गया। आज सुबह मंगलवार को एक खेत से बच्चे का 40 से 50 प्रतिशत खाया गया शव बरामद किया गया

आधा दर्जन भेड़िये मचा रहे आतंक-

पुलिस, प्रशासन व ग्रामीणों के सहयोग से भेड़ियों के झुंड को पकड़ने के लिए कड़ी मशक्कत की जा रही है भेड़ियों ने गश्त वाले गांवों को छोड़कर नये इलाके में हमला करना शुरू कर दिया है।

ड्रोन से भेड़ियों के झुण्ड की जा रही निगरानी-

हाई फ्रीक्वेंसी वाले ड्रोन कैमरों की मदद से भेड़ियों के झुंड की बराबर निगरानी की जा रही है। अब तक तीन भेड़ियों को पकड़ा भी गया है। प्रशासन व वन विभाग अभी तीन और भेड़ियों की मौजूदगी की जानकारी दे रहा है तो ग्रामीण एक दर्जन भेड़िए होने का दावा कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *