29 अगस्त गुरुवार को सीएसजेएम विश्वविद्यालय में इस्कॉन के द्वारा संचालित गीता यूथ सोसायटी फॉर ट्रांसफॉरमेशन के द्वारा यूआईईटी के लेक्चर हॉल में जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 600 से भी अधिक विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कुलपति विनय पाठक जी,उप कुलपति प्रोफेसर श्रीमान सुधीर अवस्थी जी, रजिस्ट्रार प्रोफेसर श्रीमान अनिल कुमार यादव जी एवं प्रोफेसर श्री वामन रॉबिंस पोरवाल जी ने दीप प्रज्वलन के माध्यम से कार्यक्रम का प्रारंभ किया और छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम के दौरान इस्कॉन के भक्त और आईआईएम इंदौर प्रोफेसर Dr शेखर शुक्ला जी ने अत्यंत सुंदर तरीके से ” भगवान कृष्ण के द्वारा लाइफ मैनेजमेंट की शिक्षा ” के महत्व को समझाते हुए छात्रों को यह बताया कि कैसे परीक्षित महाराज जिनके पास केवल जीवन के सात दिन ही थे लेकिन उन्होंने कैसे इस स्थिति में उन्होंने सुखदेव गोस्वामी से दिन रात श्री कृष्ण के बारे में सुनना चाहा । कलियुग में अच्छाई और बुराई दोनो एक ही व्यक्ति में है इसलिए लड़ाई हमे अपने से ही करनी है। इसलिए मंदिर और मंत्र हमे अपने मन पर विजय प्राप्त करने में सहायता करते है। इसलिए हरे कृष्ण मंत्र कर रोजाना जप और कीर्तन हमे अपने मन पर विजय प्राप्त करने में सहायता करता है।
इसी के साथ विश्वविद्यालय ग्रुप के द्वारा कृष्ण लीला पर बहुत ही सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया।
इस विशेष अवसर पर इस्कॉन और विश्व विद्यालय के विभिन्न रॉक बैंड्स के द्वारा मंत्र-रौक कार्यक्रम का आयोजन किया ।
इस कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर श्रीमान रॉबिंस पोरवाल जी, श्रीमती रिचा मिश्रा और इस्कॉन के प्रतिनिधि अंकुर प्रभू जी के द्वारा किया गया।
अंत में सभी छात्रों ने दिव्य कृष्ण प्रसाद का सेवन किया और कृष्ण भावनामृत कीर्तन पर नृत्य करते हुए आनंद का अनुभव किया।
वास्तव में ऐसे कार्यक्रम भारत के भविष्य निर्माता छात्रों को अपनी बुराई से निकलकर समाज के निर्माण में सहायता करने में उत्कृष्ट होगे।