लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ बहराइच जिले से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां लगातार भेड़ियों का आतंक जारी है। बीती रात एक बार फिर एक भेड़िए ने 5 साल की बच्ची पर हमला बोल दिया जिससे बच्ची घायल हो गई है। बच्ची को इलाज के लिए सीएचसी महसी में भर्ती कराया गया है। ये जानकारी सीएचसी प्रभारी महसी ने दी है।
चार भेड़ियों को किया जा चुका है पिंजड़े में– मिली जानकारी के मुताबिक वन विभाग ने बहराइच में चार भेड़िये पकड़े हैं, लेकिन अब तक भेड़ियों के आतंक पर लगाम नहीं लग पर रहा है। बहराइच में भेड़ियों के हमले में आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत पहले ही हो चुकी है। 35 से ज्यादा गांवों में भेड़िये के डर से लोग चैन की नींद नहीं सो पा रहे हैं। लोगों का दावा है कि एक दर्जन के करीब भेड़िये गांव में घूम रहे हैं। हालांकि, वन विभाग इनकी कुल संख्या तीन बता रहा है।
कुलैला से एक भेड़िये को पकड़ा- गुरुवार को वन विभाग ने बहराइच के कुलैला गांव से एक भेड़िये को पकड़ा था। हालांकि, इससे लोगों की समस्या खत्म नहीं हुई है। अगले दिन ही सीतापुर में छह लोगों पर हमले हुए हैं। लोगों का कहना है कि एक अकेला भेड़िया एक रात में छह लोगों पर हमला नहीं कर सकता। निश्चित रूप से भेड़ियों की संख्या ज्यादा है।
सीतापुर में में आदमखोर ने आधा दर्जन लोगों लोगों पर हमला किया-
इससे पहले जानकारी मिली थी थी कि सीतापुर में भी भेड़िए का हमला हुआ है। गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात सीतापुर में छह लोगों पर भेड़िये का हमला हुआ। इनमें से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई, जबकि अन्य पांच लोग घायल हुए। घायलों में चार बच्चे भी शामिल हैं। मामला सदरपुर इलाके का है, लेकिन वन विभाग ने यहां भेड़िये की मौजूदगी से इंकार किया था।
योगी की भेड़िये के आतंक पर टेदही नजर– मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहराइच में ऑपरेशन भेड़िया पर नजर बनाए हुए हैं।
उनके निर्देश पर वन व पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना बुधवार को बहराइच पहुंचे थे। वन मंत्री ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों संग बैठक भी की थी। उन्होंने यहां के कई गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि आमजन की सुरक्षा व भेड़ियों को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम मुस्तैदी से जुटी है। वन विभाग सुरक्षा के लिए ड्रोन मैपिंग कर रहा है। साथ ही थर्मल ड्रोन से भी भेड़ियों को पकड़ने के लिए निगरानी जारी है। वहीं, बीते दिनों 4 मृतकों के आश्रितों को जिला प्रशासन की तरफ से 5-5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि पहले ही दी जा चुकी है। शेष के परिजनों को जल्द ही राशि जारी की जाएगी।