यूपी में भेड़ियों के बाद सियारों का आतंक,हमला कर 7 लोगों को किया जख़्मी..

लखनऊ। यूपी के बहराइच जिले में करीब पिछले दो महीने में कई हमले कर बच्चों को अपना शिकार बना डाला है। तकरीबन एक महीने से इन भेड़ियों का आतंक चरम पर है इन आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने के लिए सैकड़ों टीमें यहां काम कर रही हैं। बहराइच के अलावा कई जिलों से भी भेड़िये के हमलों की ख़बरें आ रही हैं। वहीं, अब उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में सियारों नें अपना आतंका मचा रखा है।

सियार के हमले से 2 बच्चों समेत 7 घायल- पीलीभीत जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र के दो गांवों में शनिवार को सियार नें हमला बोल दिया सियार के इस हमले से दो बच्चों समेत सात लोग घायल हो गए। हमला जहानाबाद थाना क्षेत्र के सुसवार और पंसोली गांवों में हुआ, जिसमें पांच पुरुष और दो बच्चे घायल हो गए हैं।

सियार के हमले से दहशत में ग्रामीण- सियार के हमले से गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया गया है। सियार के हमले से गांव वाले सदमे में हैं। अभी तक गांव के लोग टाइगर से डर के रहते थे, अब सियार ने भी इंसानों पर हमला करना शुरू कर दिया है। अब सियारों का भी खौफ सताने लगा है।

पहले भिड़ियों के हमले का था अंदेशा– घटना के बाद इस मामले पर प्रभागीय वन अधिकारी (DFO) मनीष सिंह ने बताया कि पहले कुछ ग्रामीणों ने दावा किया था कि हमला भेड़ियों के झुंड ने किया है, लेकिन बाद में पुष्टि हुई कि हमला सियार ने किया था।

बचाव के लिए वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची-

वन अधिकारियों के मुताबिक हमला उस वक़्त सियार नें किया जब ग्रामीण सुबह खेतों की ओर जा रहे थे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच की।

सांसद जितिन प्रसाद ने ग्रामीणों का जाना हाल-

डीएफओ ने बताया कि घटना के मद्देनजर वन विभाग अलर्ट मोड पर है। पीलीभीत के सांसद जितिन प्रसाद ने भी स्थानीय लोगों से फोन पर घटना के बारे में बात की। और जल्द से जल्द सियारों को पकड़वाने के लिए कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *