तीर्थ नगरी मथुरा में लाडली जी के जन्मदिन पर होंगे लाखों लोग इकठ्ठा,प्रशासन नें किये ओखत इंतजाम..

मथुरा।  तीर्थनगरी कहे जाने वाले भगवान श्रीकृष्ण का जन्मदिन स्थान मथुरा के बरसाना में राधाष्टमी पर श्रद्धालुओं का ताँता लगना शुरू हो गया है। श्रीराधारानी के जन्मदिन महोत्सव पर इकठ्ठा होने वाली भीड़ पर काबू पाने के लिए प्रशासन ने अपनी सारी व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं। इसके साथ ही श्रद्धालुओं को सलाह देते हुए कहा है। कि दिव्यांग, वृद्ध एवं बच्चों को साथ अपने लेकर न आएं।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडेय ने जानकारी देते हुए कहा कि बरसाना में 10 और 11 सितंबर को श्रीराधा जन्मोत्सव मनाया जाएगा। जन्मोत्सव का मुख्य कार्यक्रम श्री लाडली जी मंदिर में होगा। जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं बरसाना पहुँच रहे हैं।

उन्होंने बरसाना आने वाले श्रद्धालुओं को कम सामान लाने, आयोजन स्थल, उत्सव, दर्शनीय स्थल के लिए बनाए नियमों का पालन करने की सलाह भी दी है। इसके अलावा अपने साथ दिव्यांग, वृद्ध और छोटे बच्चों को साथ न लाने और यदि लेकर आ रहे हैं तो उनका विशेष ध्यान रखने की सलाह दी है।

उन्होंने भीड़ में धक्का-मुक्की न करने, झगड़े फसाद की स्थिति में न पड़ने, आयोजन स्थल का मानचित्र समझने, इमरजेंसी कांटेक्ट मोबाइल नंबर की जानकारी, इमरजेंसी में पुलिस कर्मियों की सहायता लेने, आपात स्थिति से निपटने के लिए टॉर्च, रेन कोट आदि साथ लाने का अनुरोध भी किया है। इसके अलावा किसी भी आपात स्थिति में पुलिस 100/112, एंबुलेंस 108 व आपदा कंट्रोल रूम के टोल फ्री नंबर 102 जैसे आपातकालीन नंबरों पर संपर्क करने की बात कही है इसके साथ ही उत्सव में प्रशासन का सहयोग करने कि अपील की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *