राधा अष्टमी पर कानपुर का इस्कॉन मंदिर सजेगा फलों और फूलों से

सलोनी तिवारी : कानपुर राधा अष्टमी के पावन पर्व पर कानपुर के राधा  इस्कॉन टेंपल फलों और फूलों से सजाया जाएगा जिसकी तैयारी मंदिर परिसर में जोरों से चल रही है।आगामी 11 सितंबर बुधवार को पूर्ण पुरुषोत्तम भगवान श्री कृष्ण की अलादीन शक्ति श्रीमती राधा रानी के पवित्रतम प्राकट्य उत्सव राधाष्टमी के शुभ अवसर पर मैनावती मार्ग स्थित इस्कॉन कानपुर द्वारा भव्य उत्सव मनाया जा रहा है।

इस दिव्य उपलक्ष्य पर प्रातः 4:30 बजे मंगला आरती के साथ ही उत्सव का प्रारंभ होगा।

तत्पश्चात श्री श्री राधा माधव जी की सुंदर दर्शन आरती में भक्त रत्न जड़ित पोशाक, सुगंधित पुष्पों एवं विशेष अलंकारों से सुसज्जित श्री कृष्ण एवं श्रीमती राधा रानी का आकर्षक दर्शन प्राप्त करेंगे।

विशेष अतिथि के रूप में इस्कॉन दिल्ली से आए श्रीमान रुक्मणी कृष्ण प्रभु जी श्रीमती राधा रानी के गोपनीय तत्व पर विशेष कथा करेंगें।

श्रीमती राधा रानी आदिशक्ति हैं,

वे भगवान श्री कृष्ण की आनंद प्रदायिनी शक्ति एवं उनकी नित्य संगिनी हैं।

श्रीमती राधा रानी की कृपा से ही श्री कृष्ण की कृपा प्राप्त होती है।

 वैष्णव आचार्यों द्वारा रचित सुंदर स्तुतियों के साथ 11:00 बजे श्री श्री राधा माधव का सुंदर 108 चांदी के कलशों द्वारा दिव्य अभिषेक संपन्न होगा।

संध्याकाल 4:00 बजे पुनः श्री श्री राधा माधव के दर्शन कपाट खुलेंगे एवं भव्य आरती प्रारंभ होगी।

तत्पश्चात राधा रानी की प्रसन्नता हेतु महा पालकी यात्रा भी निकाली जाएगी जिसमें हरे कृष्ण महामंत्र के मधुर कीर्तन द्वारा श्रीमती राधा रानी से प्रार्थनाएं की जाएंगी।

इस्कॉन कानपुर द्वारा आयोजित इस वर्ष की राधाष्टमी संपूर्ण कानपुर में अत्यंत विशेष है।

मंदिर अध्यक्ष श्रीमान प्रेम हरि नाम प्रभु जी द्वारा समस्त कानपुर वासियों को इस विशेष उत्सव हेतु आमंत्रित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *