सलोनी तिवारी: दिल्ली : मोदी सरकार ने पोर्ट ब्लेयर का नाम बदलकर श्री विजयपुरम कर दिया। इसकी जानकारी गृहमंत्री अमित शाह ने दी। प्रधानमन्त्री मोदी जी ने कहा की श्री विजयपुरम नाम अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के इतिहास एवं वीर लोगों का सम्मान करता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए पोस्ट में अमित शाह ने बताया कि देश को गुलामी के सभी प्रतीकों से मुक्ति दिलाने के पीएम नरेंद्र मोदी के संकल्प से प्रेरित होकर गृह मंत्रालय ने पोर्ट ब्लेयर का नाम श्री विजयपुरम करने का फैसला लिया है उसी क्रम में गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा कि ‘श्री विजयपुरम’ नाम हमारे स्वाधीनता के संघर्ष और इसमें अंडमान और निकोबार के योगदान को दर्शाता है।