सलोनी तिवारी: ऋषि वाणी से : पवित्र माँ शारदा मंदिर मध्य प्रदेश के मैहर जिले में स्थित है। यह स्थान सड़क और ट्रेन मार्ग से जुड़ा हुआ है। मंदिर तक पहुंचने के लिए लगभग 1057 सीढ़ियों पर चढ़ना होता है या रोपवे के माध्यम से भी आप दर्शन के लिए जा सकते हैं। माँ शारदा का मंदिर 51 शक्ति पीठों में से एक है। यहाँ माता सती का कंठ एवं हार गिरा था तभी से इसका नाम मैहर पड़ा। मंदिर के पुजारी सुमित पांडेय जी ने बताया कि मंदिर में आने वाले भक्तों की सभी मनोकामनाएं माँ पूरी करती हैं एवं यहाँ पर विगत 50 वर्षों से अधिक समय से अखंड ज्योति गुफा में प्रज्वलित हो रही है। यहाँ पर माँ का स्वरुप स्वयंभू हैं।
अधिक जानकारी के लिए पूरा वीडियो अवश्य देखें।
नोट : वीडियो HD QUALITY पर अपलोड है. HD वीडियो देखने के लिए अपने फ़ोन से यूट्यूब की सेटिंग FULL HD 1080 पर सेट करें।
(नोटः यह खबर धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है, अंशिका मीडिया किसी भी दावे की पुष्टि नहीं करता है)