नवचेतन महिला समिति की ओर से आयोजित दुर्गा महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सौम्या पांडे IAS एडिशनल लेवर कमिश्नर, कानपुर हुईं शामिल

सलोनी तिवारी:  नवचेतन महिला समिति की ओर से सातवां नवचेतन दुर्गा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन भव्यता दिव्यता के साथ केशव पुरम आवास विकास एक, एस्कॉर्ट वर्ल्ड स्कूल के सामने सामूहिक पार्क में किया जा रहा है।
जिसमें दुर्गा अष्टमी के अवसर पर महा आरती में मुख्य अतिथि सौम्या पांडे IAS एडिशनल लेवर कमिश्नर, कानपुर के मशहूर उद्योगपति और वरिष्ठ समाजसेवी विजय कपूर जी रहे।
इस कार्यक्रम का आयोजन समिति की संस्थापक नीतू गुप्ता जी, अध्यक्ष रूबी द्विवेदी (मनु), संरक्षक हेमंत संत और महासचिव अनुष्का गुप्ता की ओर से किया गया।
कार्यक्रम के दौरान IAS सौम्या पांडे जी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर जोर देते हुए, बेटियां आज हर क्षेत्र में अपनी कामयाबी का डंका बज रही है। कन्या भ्रूण हत्या पर चोट देते हुए उन्होंने कहा कि अपने बच्चों की जान के लिए तो पशु पक्षी भी जान की बाजी लगा देते हैं। हे मा तू तो जग निर्मात्री है, तू उतार फेक इस कायरता को दुर्बलता को निर्वल के कोड इस प्रकार के वचनों से उन्होंने अपने विचार प्रकट किए
कार्यक्रम में तरह-तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों की प्रतुति से समाज में व्याप्त कुरीतियों को हटाने के लिए अच्छा संदेश देने का काम समिति की ओर से किया जा रहा है।

नवचेतन महिला समिति की अध्यक्ष रूबी द्विवेदी मनु ने कहा नवरात्रि शक्ति की आराधना का महापर्व है, और यह पर्व सिर्फ माता रानी की पूजा अर्चना मात्र नहीं बल्कि महिषासुर का दंभ तोड़कर उसका सीना चीरने वाली दुर्गा को स्मरण करने का महापर्व है, रक्तबीज का शीश काटकर उसके कटे हुए शीश को अपने हाथ में लेकर उसकी रक्त की एक-एक बूंद का पान करने वाली काली को स्मरण करने का महापर्व है नारी आवला नहीं है बल्कि सबला है यह बताने का नहीं इसका प्रत्यक्ष उदाहरण दिखाने का महापर्व है।

अंत में हमारी आज की पीढ़ी हमारे इतिहास से परिचित हो हमारे ग्रंथ हमारी पूजा पद्धति उपासना पद्धति से परिचित हो इसको लेकर प्रश्नोत्तरी रखी गई जिसमें रामायण महाभारत से संबंधित तमाम तरह के प्रश्न बच्चों से पूछे गए।
और अंत में यह संकल्प भी दिलाया गया कि हमारे बच्चे फिल्मी एक्ट्रेस बॉलीवुड को छोड़कर हमारे ग्रंथ जैसे रामायण और गीता का भी अध्ययन करें ताकि वह हमारे अतीत का गौरवशाली इतिहास से परिचित हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *