सलोनी तिवारी: 13 अक्टूबर 2024 , विजयदशमी के पवित्र दिवस पर मैनावती मार्ग स्थित इस्कॉन कानपुर अपना दसवां स्थापना महोत्सव मनाने जा रहा है। कानपुर में इस्कॉन का यह एक दशक भगवान श्री कृष्ण की प्रेममय भक्ति, समाज उत्थान एवं वैदिक शास्त्रों के प्रामाणिक ज्ञान के प्रचार को समर्पित रहा है।भगवान श्री श्री राधा माधव जी दिव्य प्रसन्नता हेतु इस वर्ष मनाया जा रहा दसवां वर्षोत्सव(ब्रह्मोत्सवम) अत्यंत विशेष है। खास तौर पर प्रसिद्ध YouTube भजनकार स्वर्ण श्री माताजी एवं ध्रुव शर्मा जी को कीर्तन कंसर्ट के लिए आमंत्रित किया गया है जो इस महोत्सव को और भी विशेष बनाएंगे। उनके द्वारा गाए जाने वाले श्री श्री राधा कृष्ण को समर्पित सुंदर भजनों सभी को मंत्र मुक्त करेंगे। इस विशाल स्तर पर आयोजित होने वाली भजन संध्या कानपुर वासियों को एक अभूतपूर्व अनुभव प्रदान करेगी। संगीत की धुन वातावरण को कृष्ण प्रेम से ओत्प्रोत कर देगी। इस कीर्तन कंसर्ट के लिए एंट्री पास की व्यवस्था की गई है जिसको इस्कॉन कानपुर संकीर्तन सेवा ऑफिस के द्वारा प्राप्त किया जा सकता है।दसवीं वर्षगांठ के अवसर पर कानपुर में पहली बार श्री श्री राधा कृष्ण की नौका विहार उत्सव भी मनाया जाएगा। इसी के साथ महा आरती ,फूलों की होली राधा कृष्ण की झांकियां, नृत्य प्रस्तुतियां प्रमाणिक नाट्य मंचन कानपुर वासियों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा। इस्कॉन कानपुर का यह दसवां वर्ष गांठ महोत्सव अपने आप में अविस्मरणीय व अनोखा होगा जो भक्ति ,संगीत व आध्यात्मिक रोमांच का अद्भुत संगम प्रस्तुत करेगा।