दिल्ली -रोहिणी में CRPF स्कूल के पास जोरदार धमाके से दहले लोग

दिल्ली: रोहिणी के सेक्टर-14 स्थित प्रशांत विहार इलाके (Prashant Vihar area) में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) स्कूल के पास आज सुबह लगभग 7.30 बजे तेज धमाका हुआ है। हालांकि इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। पास खड़े वाहनों व दुकानों के शीशे आदि टूटे हैं। वारदात की सूचना के बाद से दिल्ली पुलिस के अलावा स्पेशल सेल, एफएसएल की टीम, आईबी व एनएसजी और CRPF के अधिकारी मौके पर जांच में जुटे हैं। दमकल विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे।

प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, धमाके में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन स्थानीय निवासियों ने चिंता व्यक्त की है. लोगों ने सुरक्षा को लेकर सवाल उठाया है. घटना के बाद, प्रशांत विहार क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सभी सुरक्षा एजेंसियां अपनी जांच में तेजी ला रही हैं. धमाके के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच की जा रही है. रोहिणी जिले के डीसीपी अमित गोयल ने कहा कि धमाके की वजह जानने के लिए एक्सपर्ट्स को बुलाया गया है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि धमाका किस प्रकार का था. उन्होंने आगे कहा कि विशेषज्ञ की टीम घटना की विस्तृत जांच कर रही है और जल्द ही स्थिति स्पष्ट होगी. बता दें कि एनडीआरएफ की टीम भी उस स्थान पर पहुंची जहां आज विस्फोट की आवाज सुनी गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *