सलोनी तिवारी : प्रयागराज : इस बार का महाकुंभ 2025 श्रद्धालुओं के लिए बहुत ही खास होगा। प्रयागराज में संगम पर बसने वाले टेंट सिटी के रोमाचंक नजारे के साथ ही यहां के चौक-चौराहे भी महाकुंभ की थीम पर नजर आयेंगें । इसके लिए बड़े पैमाने पर तेजी से काम चल रहा है। सरकार महाकुंभ को दिव्य, भव्य और नव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। पार्कों में गुलाब वाटिका बनाई जाएंगी। पार्कों को शाम के समय खास लुक देने के लिए आधुनिक प्रकाश व्यवस्था भी होगी। महाकुंभ आने वाले पर्यटक और श्रद्धालु कुम्भ क्षेत्र में भ्रमण करने के बाद शहरी क्षेत्र में इन पार्कों की खूबसूरती भी देख सकेंगे.