सलोनी तिवारी : कानपुर कमिश्नरेट में पुलिस आयुक्त के निर्देश पर पुलिस लाइन में महिला थाने में ‘किलकारी हाउस’ की स्थापना की गई है।महिला पुलिस कर्मियों को अब अपने कार्य के दौरान अपने छोटे मासूम बच्चों की चिंता न करनी पड़े इस उद्देश्य से इसकी शुरुआत की गयी है। किलकारी हाउस का शुभारम्भ पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार जी द्वारा किया गया है। पुलिस उपायुक्त दक्षिण आईपीएस अंकिता शर्मा ने बताया कि उत्तरप्रदेश सरकार के मिशन शक्ति के फेज 5 के अंतर्गत किलकारी हाउस बनाया गया है।
अधिक जानकारी के लिए पूरा वीडियो अवश्य देखें !
नोट : वीडियो HD QUALITY पर अपलोड है. HD वीडियो देखने के लिए अपने फ़ोन से यूट्यूब की सेटिंग FULL HD 1080 पर सेट करें।