सलोनी तिवारी : प्रयागराज : श्री हनुमत् अवतरण दिवस पर आप सभी भक्तों को श्री हनुमत अवतरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एंव सपरिवार सादर आमंत्रण है। इस दिन प्रयागराज में लेटे हुए बड़े हनुमान जी मंदिर में होने वाले धार्मिक अनुष्ठान की जानकारी दी जा रही है।
“”धार्मिक अनुष्ठान “”
29 अक्टूबर मंगलवार सुबह 8 बजे से हनुमान मूल मंत्र
हवन शाम 5 बजे से कलश स्थापन
30 अक्टूबर बुधवार सुबह 8 बजे से कला तत्त्व
और अधिवास हवनब्रह्म कलशाभिषेक महापूजा
श्री हनुमत अवतरण दिवस के दिन
श्री बड़े हनुमान जी महाराज कि मंगला आरती प्रातः 4:00 बजे
श्री बड़े हनुमान जी महाराज का ब्रह्म कलश महाभिषेक दोपहर 10 बजे से 2 बजे तक
श्री हनुमान जी महाराज के भव्य श्रृंगार आरती शायं 4:30 बजे।
श्री बड़े हनुमान जी महाराज के छप्पन भोग के आरती दर्शन सांय को
श्री बड़े हनुमान जी महाराज के विशेष आरती रात्रि 8 बजे
श्री महन्त १०८ श्री बलवीर गिरी जी महाराज
श्री मठ बाघम्बरी गद्दी