सलोनी तिवारी : चित्रकूट: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गुरूवार को चित्रकूट धाम पहुंचे वहां उन्होंने कहा की चित्रकूट को उसकी पौराणिक और ऐतिहासिक पहचान दिलाने के लिए उनकी सरकार प्रतिबद्ध है और इस पवित्र धाम के आध्यात्मिक के साथ-साथ भौतिक विकास पर भी ध्यान दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने चित्रकूट में राम घाट पर मां मंदाकिनी के तट पर खड़े होकर इस पवित्र नदी की आरती उतारी एवं श्री महाराजाधिराज मतगजेंद्र नाथ शिव मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने विधि-विधान से भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा, “यह सनातन धर्म का पौराणिक तीर्थ है. प्रभु श्रीराम ने वनवास काल में सर्वाधिक समय चित्रकूट में व्यतीत किया था. अति प्राचीन काल से ही ऋषि-मुनियों और अनेक तपोनिष्ठ संतों ने इसी चित्रकूट धाम में रहकर अपनी आध्यात्मिक साधना को नई ऊंचाइयां प्रदान की हैं. आज हमारा सौभाग्य है कि संतों के सानिध्य में इस चित्रकूट धाम के लिए कुछ करने का सौभाग्य हमारी ‘डबल इंजन’ की सरकार को प्राप्त हुआ है.”