सलोनी तिवारी: मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा जा रही एक नाव “नीलकमल” हादसे का शिकार हो गई। नाव में 80 यात्री सवार थे। यह दुर्घटना 3 बजकर 55 मिनट पर हुई। हादसे के बाद 77 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया, जबकि तीन लोग अभी लापता हैं।
घटना के बाद कोस्ट गार्ड, मरीन पुलिस और नौसेना ने संयुक्त राहत और बचाव अभियान शुरू किया। नौसेना की 11 नावें, मरीन पुलिस की 3 नावें, और कोस्ट गार्ड की 1 नाव तैनात की गईं। इसके अलावा, 4 हेलीकॉप्टर भी खोज और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।
हादसे की वजह और चश्मदीदों का बयान
चश्मदीदों के अनुसार, तेज गति से चल रही एक छोटी नाव दुर्घटनाग्रस्त नाव से टकरा गई, जिससे नाव में पानी भरने लगा और वह पलट गई। यह हादसा उरण के पास हुआ।
मुख्यमंत्री फडणवीस का बयान
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोशल मीडिया पर घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
“नीलकमल नाव के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली है। बचाव कार्य में नौसेना, कोस्ट गार्ड, बंदरगाह और पुलिस टीमों को लगाया गया है। अधिकांश यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया है, लेकिन बचाव कार्य अभी जारी है। जिला प्रशासन को पूरी ताकत से राहत कार्य में जुटने का निर्देश दिया गया है।”
आदित्य ठाकरे का बयान
शिव सेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने कहा,
“हमने इस घटना को सदन में उठाया है। सीएम ने आश्वासन दिया है कि बचाव कार्य जारी है। हमें उम्मीद है कि सभी लोग सुरक्षित होंगे।”
राहत और बचाव कार्य जारी
नौसेना, स्थानीय मछुआरों, और अन्य बचाव एजेंसियों की सहायता से खोज और राहत कार्य जारी है। डूबने वाली नाव “नीलकमल” की तलाश की जा रही है।