सलोनी तिवारी: इटावा: कार का एसी एक बड़ी सहूलियत है, लेकिन यह जानलेवा भी साबित हो सकता है, अगर सही तरीके से इस्तेमाल न किया जाए। इटावा के थाना बसरेहर क्षेत्र में एक ऐसा ही दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां एक छोटी सी गलती ने दो जिंदगियां छीन लीं।
ग्राम मोहब्बतपुर के पास खड़ी एक कार में दो शव मिलने की सूचना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय निवासी विमलेश कुमार ने बताया कि जब उन्होंने सुबह कार के पास जाकर देखा तो गाड़ी स्टार्ट थी, और उसमें दो युवक बेहोश पड़े हुए थे। जब उन्हें जगाने की कोशिश की गई, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
हादसे की वजह
जानकारी के अनुसार, दोनों मृतक कार मैकेनिक थे। मरने वालों में शैलेंद्र मिस्त्री और उसका हेल्पर समर कुमार शामिल हैं। उन्होंने रात में कार का इंजन बनाया और उसके बाद गाड़ी का एसी चलाकर कार में सो गए। पुलिस का कहना है कि बंद गाड़ी में एसी चलने से कार्बन मोनोऑक्साइड का स्तर खतरनाक हद तक बढ़ गया, जिससे दोनों की दम घुटने से मौत हो गई।
सावधान रहें, सुरक्षित रहें
यह घटना एक गंभीर चेतावनी है कि बंद गाड़ी में एसी का इस्तेमाल जानलेवा हो सकता है। ऐसे में वाहन चालकों और कार मैकेनिकों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके।