सलोनी तिवारी: राघवप्रयाग, चित्रकूट – सोमवती अमावस्या के पावन अवसर पर निर्मोही अखाड़े द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। अखाड़े के महंत श्री दीनदयाल दास (अधिकारी जी) के नेतृत्व में इस आयोजन में श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
सर्द मौसम के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था में कोई कमी नहीं दिखी। सभी ने सीता-राम का जयकारा लगाते हुए प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे के दौरान अखाड़े के मुन्ना शास्त्री एवं अन्य सदस्यों के साथ-साथ स्थानीय पुलिसकर्मियों ने भी सहयोग करते हुए प्रसाद वितरण में भाग लिया।
महंत श्री दीनदयाल दास ने बताया कि यह आयोजन हर वर्ष श्रद्धालुओं की सेवा और आस्था को बढ़ाने के उद्देश्य से किया जाता है। इस भंडारे में दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने प्रसाद प्राप्त कर स्वयं को धन्य महसूस किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन अखाड़े के सदस्यों और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से संपन्न हुआ।