सलोनी तिवारी:प्रयागराज:तीर्थराज प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की भव्य शुरुआत हो चुकी है। भोर तीन बजे से ही श्रद्धालुओं और संतों की भीड़ संगम तट पर उमड़ पड़ी है। हर तरफ भक्तों का जनसैलाब देखने को मिल रहा है।
DIG वैभव कृष्ण ने पहले स्नान को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि अब तक अनुमानित आंकड़ों के अनुसार 50 लाख श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। उन्होंने कहा, “भीड़ नियंत्रण और यातायात की व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है। हमारी सभी व्यवस्थाएं पर्याप्त हैं और तीर्थयात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो रही है।”
महाकुंभ का पहला स्नान बड़ी श्रद्धा और भव्यता के साथ संपन्न हो रहा है, जहां लाखों श्रद्धालु अपने पापों से मुक्ति और मोक्ष की कामना के साथ संगम में डुबकी लगा रहे हैं।