नवदीप चतुर्वेदी: इटावा: जिले में चल रहे महोत्सव में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। 60 फीट ऊंचे आसमानी झूले का एक डोला अचानक 30 फीट की ऊंचाई से टूटकर गिर गया। इस घटना में पांच लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसे के बाद घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थिति गंभीर होने पर एक व्यक्ति को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। यह हादसा झूले के ऊंचाई पर होने के दौरान हुआ, जब उसका एक हिस्सा टूटकर गिर पड़ा। अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है।