सलोनी तिवारी: अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की बैठक बांदा स्थित संघ कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में कानपुर प्रांत के प्रभारी एवं केंद्रीय विधि टोली सदस्य श्री प्रशांत ग्वालियरी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ग्राहक शोषण के मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।उन्होंने बताया कि ग्राहक पंचायत वर्ष 1974 से शोषित ग्राहकों को न्याय दिलाने का कार्य कर रही है। वर्ष 2024 को स्वर्ण जयंती वर्ष के रूप में मनाते हुए संगठन ने साइबर क्राइम, मिलावटखोरी, स्वास्थ्य, शिक्षा, गैस एजेंसी, बैंक और एमआरपी से अधिक मूल्य वसूली जैसे मुद्दों पर सक्रियता से कार्य किया है।ग्राहकों को संगठित होकर शोषण मुक्त समाज बनाने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा, “है ग्राहक तू रहेगा मौन, तो तेरी सुनेगा कौन?” बैठक में बांदा जिले के लिए नवीन जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई:
जिला अध्यक्ष: श्री अनूप मिश्रा
उपाध्यक्ष: श्री अनिल मिश्रा
सचिव: श्री देवेश तिवारी
सह सचिव: श्री रावेन्द्र गुप्ता
कार्यालय प्रमुख: श्री किशन गुप्ता
जिला कार्यकारिणी सदस्य:
श्री कल्याण सिंह राजपूत
श्री अभिषेक अवस्थी
श्री राम बाबू गुप्ता
श्री आशुतोष दिक्षित
ग्राहक पंचायत ने समाज में जागरूकता फैलाने और शोषण के खिलाफ आवाज उठाने के लिए सभी ग्राहकों को संगठन से जुड़ने का आव्हान किया।
Information by – Devesh Tiwari (Banda)