बांदा में आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज की एनसीसी इकाई ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

नवदीप चतुर्वेदी: बांदा: आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने शहर में मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से एक रैली का आयोजन किया। प्रधानाचार्य मेजर मिथिलेश कुमार पांडे की देखरेख में यह रैली शुरू हुई। रैली के प्रारंभ में प्रधानाचार्य ने सभी को मतदान के प्रति जिम्मेदारी निभाने की शपथ दिलाई। इसके बाद उन्होंने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस अवसर पर एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट मंगल प्रसाद ने रैली का संचालन किया। कैडेट्स ने नारों और बैनरों के माध्यम से लोगों को मतदान का महत्व समझाया और सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। रैली ने शहर भर में भ्रमण कर नागरिकों को जागरूक किया।

Information By- DEVESH TIWARI 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *