सलोनी तिवारी: बागपत/बड़ौत धार्मिक आयोजन के दौरान सुरक्षा प्रबंधन की चूक से बड़ा हादसा हो गया। बड़ौत में भगवान आदिनाथ के निर्वाण लड्डू पर्व पर 65 फुट ऊंचा मंच भारी भीड़ के दबाव में भरभराकर गिर गया। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई और 75 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिनमें 20 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना के बाद जिलाधिकारी, एसएसपी सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया। केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी और सांसद राजकुमार सांगवान ने भी घटनास्थल का दौरा किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक प्रकट करते हुए घायलों के बेहतर इलाज का निर्देश दिया। हादसे की वजह मंच की कमजोर संरचना और भीड़ का दबाव बताया जा रहा है।