सलोनी तिवारी : प्रयागराज: भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक आज महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंचे। उन्होंने पूरे विधि-विधान के साथ मां गंगा की पूजा-अर्चना की और संगम में आस्था की डुबकी लगाई। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। राजा वांग्चुक ने नाव से गंगा दर्शन किया और पक्षियों को दाना भी खिलाया। इस मौके पर सतुआ बाबा एवं कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। महाकुंभ में भूटान नरेश की उपस्थिति ने इस पावन आयोजन को और भी विशेष बना दिया।