सलोनी तिवारी: प्रयागराज: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ का दौरा किया और संगम में पवित्र डुबकी लगाई। इस अवसर पर उन्होंने पूजा-अर्चना कर मां गंगा से देशवासियों की सुख-समृद्धि, आरोग्य और कल्याण की कामना की।
प्रधानमंत्री ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में इस अनुभव को ‘दिव्य जुड़ाव’ का क्षण बताते हुए लिखा, “प्रयागराज में महाकुंभ में आकर धन्य हुआ। संगम पर स्नान दिव्य जुड़ाव का क्षण है और इसमें भाग लेने वाले करोड़ों अन्य लोगों की तरह, मैं भी भक्ति की भावना से भर गया। माँ गंगा सभी को शांति, ज्ञान, अच्छे स्वास्थ्य और सद्भाव का आशीर्वाद दें।”
एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, “प्रयागराज महाकुंभ में आज पवित्र संगम में स्नान के बाद पूजा-अर्चना का परम सौभाग्य मिला। मां गंगा का आशीर्वाद पाकर मन को असीम शांति और संतोष मिला है। उनसे समस्त देशवासियों की सुख-समृद्धि, आरोग्य और कल्याण की कामना की। हर-हर गंगे!”
महाकुंभ में उमड़ी अपार श्रद्धालुओं की भीड़ और आस्था के माहौल को लेकर उन्होंने कहा, “प्रयागराज के दिव्य-भव्य महाकुंभ में आस्था, भक्ति और अध्यात्म का संगम हर किसी को अभिभूत कर रहा है।”
प्रधानमंत्री के इस दौरे से महाकुंभ में भक्तों का उत्साह और भी बढ़ गया है। प्रयागराज महाकुंभ विश्व का सबसे बड़ा आध्यात्मिक आयोजन माना जाता है, जहां हर बार करोड़ों श्रद्धालु पवित्र स्नान और संतों के दर्शन के लिए आते हैं।