सलोनी तिवारी: मिर्जापुर जनपद में महाकुंभ मेले के चलते भीषण जाम की समस्या बनी हुई है। शनिवार रात बरौधा तिराहे पर करीब 3 किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिससे सोनभद्र, वाराणसी, बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ के यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
जाम की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन मौके पर पहुंचीं और खुद सड़क पर उतरकर यातायात व्यवस्था संभाली। डीएम के साथ पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी मोर्चा संभाला, जिसके बाद धीरे-धीरे यातायात सुचारु रूप से संचालित किया गया।
सदर एसडीएम गुलाब चंद्र ने बताया कि प्रयागराज से लौट रहे वाहनों के दबाव और अव्यवस्थित पार्किंग के कारण जाम की स्थिति बनी। बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।