सलोनी तिवारी :कानपुर: दिनांक 18 फरवरी 2025 को फायर स्टेशन मीरपुर कंट्रोल रूम को सिविल एरोड्रम से सूचना मिली कि प्रशिक्षण रनवे के पास के जंगल में आग लग गई है। सूचना मिलते ही प्रभारी अधिकारी 0241 यूनिट सहित तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए और अग्निशमन कार्य प्रारंभ किया।आग बड़े क्षेत्र में फैल चुकी थी, जिससे स्थिति को देखते हुए लाटूश रोड, किदवईनगर और फजलगंज से हाई-प्रेशर और वाटर टेंडर मंगाए गए। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी मीरपुर कैंट के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश अग्निशमन विभाग की चार यूनिटों और एयरफोर्स स्टेशन की दो यूनिटों ने मिलकर लगभग 18-20 होज फैलाकर मल्टीपर्पज ब्रांच, साधारण ब्रांच और बीटिंग मेथड का उपयोग किया।