सलोनी तिवारी: हिंदी टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा डॉ. बैशाली घोष आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने साथ निभाना साथिया, जमाई राजा और तारक मेहता का उल्टा चश्मा जैसे लोकप्रिय हिंदी टीवी शोज़ में शानदार अभिनय कर अपनी अलग पहचान बनाई।
अभिनय के साथ-साथ बैशाली घोष एक समर्पित योगिनी भी हैं। वे सद्गुरु की शिष्या और ईशा फाउंडेशन की वॉलंटियर हैं। योग में उनकी गहरी रुचि और साधना ने उन्हें हठ योग और यिन योग में निपुण बनाया है। पिछले साल उन्होंने योग में पीएचडी पूरी कर डॉक्टर की उपाधि प्राप्त की और अब निरंतर योग अभ्यास व प्रचार में लगी हुई हैं।
हाल ही में कोलकाता में उनका एक भव्य योग शूट संपन्न हुआ, जिसमें उन्होंने अपनी अद्भुत योग क्षमता का प्रदर्शन किया। उनके इस कार्य की सराहना की जा रही है और वे लोगों को योग से जोड़ने की प्रेरणा दे रही हैं।