सलोनी तिवारी : उज्जैन : विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि महापर्व की भव्य शुरुआत प्रातःकालीन सेहरा श्रृंगार दर्शन के साथ हुई। भगवान महाकाल को विशेष रूप से दूल्हे के स्वरूप में सजाया गया, जिसका दर्शन कर श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए।
भोर होते ही मंदिर के पट खुलते ही भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। भगवान महाकाल का अलौकिक श्रृंगार देखते ही बनता था—स्वर्ण मुकुट, चंदन-भस्म से अलंकृत मुखमंडल, रत्न जड़ित आभूषण और दिव्य पुष्पों से सजा सेहरा। इस पावन दृश्य को निहारने के लिए देशभर से हजारों श्रद्धालु उज्जैन पहुंचे।
प्रशासन और मंदिर समिति द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की गई है, जिससे भक्त निर्बाध रूप से भगवान महाकाल के दर्शन कर सकें।
महाकाल मंदिर में हुए इस दिव्य आयोजन ने श्रद्धालुओं को भक्तिरस में डुबो दिया, और भगवान शिव के इस अनुपम स्वरूप ने सभी को मोहित कर दिया।
“हर-हर महादेव! जय महाकाल!”