सलोनी तिवारी: कानपुर, 05 मार्च 2025 – बुधवार तड़के मिनी कंट्रोल को सूचना मिली कि के ब्लॉक, किदवई नगर के एक मकान में आग लगी है। सूचना मिलते ही फायर यूनिट यूपी 77 G 0237 तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। जब सूचना देने वाले व्यक्ति से संपर्क किया गया, तो पता चला कि आग यशोदा नगर, थाना नौबस्ता के अंतर्गत के-80 क्षेत्र में खड़ी 5 बसों (2 सीएनजी और 3 डीजल) में लगी है।
आग की लपटें काफी तेज थीं, जिस पर बिना देर किए फायर यूनिट ने होज पाइप की सहायता से बुझाने का प्रयास शुरू किया। आग की विकरालता को देखते हुए प्रभारी किदवई नगर ने मिनी कंट्रोल से अतिरिक्त दमकल गाड़ियों की मांग की। इसके बाद फायर स्टेशन फजलगंज से दो दमकल गाड़ियां (0570 व 7655) और मीरपुर से एक दमकल (0241) मौके पर पहुंची।
प्रभारी मीरपुर की अगुवाई में टीम ने आग को चारों ओर से घेरकर अथक प्रयास किया और आग पर पूरी तरह काबू पाया। दमकल कर्मियों की त्वरित कार्रवाई से आग को फैलने से रोका गया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।