ब्रज की होली में शामिल हुए सीएम योगी, बोले- अब यमुना की बारी

सलोनी तिवारी: मथुरा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को विश्व प्रसिद्ध ब्रज की होली में शामिल होने के लिए मथुरा पहुंचे। उन्होंने बरसाना स्थित श्री राधा रानी मंदिर में दर्शन किए और श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा, “महाकुंभ के भव्य आयोजन के बाद मैं होली की शुभकामनाएं देने और राधा रानी के चरणों में नमन करने बरसाना आया हूं। ब्रजभूमि भारत के सनातन धर्म की अटूट श्रद्धा की भूमि है और हमारा सौभाग्य है कि बाबा विश्वनाथ का धाम काशी, मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या और लीलाधारी श्रीकृष्ण की जन्मभूमि मथुरा, वृंदावन और बरसाना उत्तर प्रदेश में स्थित हैं।”

मुख्यमंत्री योगी ने इस दौरान यमुना की सफाई को लेकर भी बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि “अयोध्या और काशी के बाद अब यमुना की बारी है। अब दिल्ली में भी राम भक्तों की सरकार आ गई है। यह समझिए कि जिस तरह गंगा मैया निर्मल हुईं, उसी तरह जल्द ही मां यमुना भी स्वच्छ और अविरल होंगी। वह दिन अब बहुत दूर नहीं है।”

मुख्यमंत्री ने होली के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह त्योहार आपसी प्रेम और दूरियां मिटाने का पर्व है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे कुछ चिंताओं को डबल इंजन की सरकार पर छोड़ दें।

योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में संपन्न हुए महाकुंभ की भव्यता का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रयागराज की पावन भूमि पर आयोजित इस महायोग में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक केंद्र बनने का गौरव प्राप्त हो रहा है।

मुख्यमंत्री के इस दौरे से ब्रज क्षेत्र में उत्साह और उल्लास का माहौल है। बरसाना में लट्ठमार होली की परंपरा को देखने और उसमें शामिल होने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु और पर्यटक उमड़े हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *