अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा ने किए नए पदाधिकारी नियुक्त

सलोनी तिवारी: अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा ने कानपुर मंडल के लिए पांच नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। इस नियुक्ति के तहत डॉ. स्नेहलता उमराव को अध्यक्ष (सांस्कृतिक प्रकोष्ठ), डॉ. हरिशंकर पटेल को उपाध्यक्ष, प्रीती वर्मा को महामंत्री, सौम्य वर्मा को संगठन मंत्री, और देवराज पटेल को सचिव बनाया गया है।

संगठन का उद्देश्य और महत्व

मंडल प्रभारी पटेल कैलाश उमराव ने सभी पदाधिकारियों को उनकी नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर डॉ. स्नेहलता उमराव ने कहा, “हमारा उद्देश्य एक अच्छे समाज का निर्माण करना है। संगठन के बिना मनुष्य शक्तिहीन होता है, जबकि संगठित होने पर वह बड़े कार्यों को भी सफलतापूर्वक संपन्न कर सकता है।”

सौम्य वर्मा ने संगठन की अहमियत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “एक संगठित समाज और देश को कोई भी शत्रु कमजोर नहीं कर सकता। संगठन का मार्ग ही विजय का मार्ग होता है।”

डॉ. हरिशंकर पटेल ने भी संगठन और एकता का महत्व बताते हुए कहा कि प्रत्येक धर्मग्रंथ यही संदेश देता है कि “हमें परस्पर प्रेमपूर्वक वार्तालाप करना चाहिए और संगठित होकर कार्य करना चाहिए, जिससे समाज में समृद्धि और प्रगति संभव हो सके।”

महामंत्री प्रीती वर्मा ने संगठन की विविधता और सामूहिक योगदान पर बल देते हुए कहा कि “जिस तरह विभिन्न रंगों के फूल मिलकर एक सुंदर बगीचा बनाते हैं, उसी प्रकार एक संगठित समाज अपनी अलग-अलग योग्यताओं के साथ विकास की ओर अग्रसर होता है।”

सभी पदाधिकारियों ने एकजुट होकर समाज के उत्थान और संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *