अब घर बैठे बढ़ाएं बिजली का लोड: UPPCL ने शुरू की ऑनलाइन सुविधा

सलोनी तिवारी: लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है। अब बिजली लोड बढ़वाने के लिए बिजली विभाग के दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने भार वृद्धि की प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया है। इस नई सुविधा के तहत उपभोक्ता www.uppcl.org पर जाकर लोड परिवर्तन अनुरोध लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

कैसे बढ़वाएं बिजली का लोड ऑनलाइन?

  1. उपभोक्ता को www.uppcl.org पर जाकर लोड परिवर्तन अनुरोध के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  2. ऑनलाइन पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  3. लॉगिन करने के बाद भार वृद्धि के विकल्प को चुनें।
  4. उपभोक्ता को विद्युत संयोजन की मौजूदा भार व श्रेणी दिखेगी।
  5. भार वृद्धि से पहले बिजली बिल का पूरा भुगतान करना अनिवार्य होगा।
  6. ₹100 के स्टांप पेपर पर शपथ पत्र देना होगा।
  7. आवेदन पूरा करने के बाद निर्धारित समय में लोड बढ़ जाएगा।

कितने समय में पूरा होगा लोड बढ़ाने का आवेदन?

  • 50 KVA तक – 7 दिन
  • 56 KVA से 3000 किलोवाट तक – 30 दिन
  • 3000 KVA से 20000 KVA तक – 30 दिन
  • 20000 KVA से अधिक – 60 दिन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *