लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 पारित, पक्ष में 288 और विरोध में 232 मत

सलोनी तिवारी: नई दिल्ली: लोकसभा में 12 घंटे से अधिक चली मैराथन बहस के बाद वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 पारित कर दिया गया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सभी सदस्यों को इस पर बोलने का मौका दिया। चर्चा के बाद वोटिंग कराई गई, जिसमें विधेयक के पक्ष में 288 और विपक्ष में 232 मत पड़े। विपक्ष द्वारा पेश किए गए सभी संशोधनों को ध्वनिमत से खारिज कर दिया गया।

सरकार का पक्ष:
सत्तारूढ़ एनडीए ने इस विधेयक को अल्पसंख्यकों के लिए लाभकारी बताया और इसका पुरजोर समर्थन किया।

विपक्ष की आपत्ति:
विपक्ष ने इसे ‘मुस्लिम विरोधी’ करार देते हुए कड़ा विरोध जताया।

रिजिजू का बयान:
केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने बहस का जवाब देते हुए कहा कि अल्पसंख्यकों के लिए भारत दुनिया में सबसे सुरक्षित स्थान है। उन्होंने कहा कि भारतीय बहुसंख्यक समुदाय पूरी तरह से धर्मनिरपेक्ष है, इसलिए पारसी समेत सभी अल्पसंख्यक गर्व और सम्मान के साथ यहां रह रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *