सलोनी तिवारी: साहित्यकार सहयोग संगठन के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रामनवमी के शुभ अवसर पर रविवार को दोपहर 3 बजे से दीप सिनेमा, साकेत नगर रोड, वी-मार्ट के सामने, निराला नगर, कानपुर में एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के संरक्षक श्री जयराम सिंह गौर जी द्वारा राम दरबार में पुष्प अर्पित कर की गई। इस पावन अवसर पर भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए और प्रसाद ग्रहण किया।
संस्था की संयोजक एवं महासचिव डॉ. सुषमा सेंगर ने बताया कि यह संगठन चार वर्ष पूर्व कन्हैया लाल बाजपेयी जी के परामर्श पर गठित हुआ था, जिसका उद्देश्य साहित्यकारों एवं समाजसेवियों को एक मंच प्रदान करना है। संस्था की गरिमा को ध्यान में रखते हुए डॉ. गायत्री सिंह (पूर्व प्राचार्या, अर्मापुर पीजी कॉलेज) ने अध्यक्ष का दायित्व स्वीकार किया।
संस्था के मार्गदर्शकों में अजय कुलश्रेष्ठ जी , अशोक बाजपेयी जी सतीश गुप्ता जी डॉ राधा शाक्य जी , डॉ हेमा पांडेय जी ,डॉ जया राजपूत जी श्याम सुन्दर निगम जी डॉ अजित शुक्ल , अजित राठौर ,श्रवण शुक्ला शशि शुक्ला आदि का विशेष योगदान रहता है | भंडारे में लगभग पद्रह सौ लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया जिसमे आम जनता के साथ-साथ साहित्यकार और समाजसेवी भी उपस्थित रहे | अखिल खरे, निशा अग्रवाल, सीमा त्रिपाठी मनीषा मिश्रा,प्रीति वर्मा,रत्निका भदौरिया,सुमन द्विवेदी,डॉ कमलेश शुक्ला कीर्ति ,डॉ अर्चना चौहान,सुनीता तिवारी,शशि मिश्रा कीर्ति त्रिवेदी ,अशोक बाजपेयी,रमेश दीक्षित,वीरेंद्र चौहान, उपमा सिंह,सुनील परिहार,सुशील चौहान,वेदांश मिश्रा,प्रीतांश त्रिवेदी,अनुपमा,अंकिता वर्मा,रोहित वर्मा आदि ने प्रसाद वितरण में सहयोग किया |