सलोनी तिवारी: राम नवमी के पावन अवसर पर रविवार को सेवा भारती, कानपुर दक्षिण की संकट मोचन भजन मंडली द्वारा सेक्टर K, विश्व बैंक, बर्रा में एक भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा प्रभु श्रीराम की झांकी, माँ दुर्गा की झलक और माँ काली के तांडव की अद्भुत प्रस्तुति से हुई, जिसने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
इसके पश्चात सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ और समापन भंडारे के साथ किया गया। कार्यक्रम में सेवा भारती के सदस्य, शिक्षकगण और भजन मंडली की बहनों व भाइयों ने सक्रिय रूप से सहभागिता की।
इस आयोजन की प्रमुख संयोजक नीता अवस्थी रहीं, जिन्होंने संपूर्ण कार्यक्रम का कुशल संचालन किया। मंच पर लता, गायत्री, मोना, महिमा, माधुरी, प्रवीना, सीमा, गुड़िया, मिथिलेश, शांति, गौरी, हेमा, प्रीति, पूजा, रागिनी सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
इस अवसर पर अंशिका मीडिया की संपादक सलोनी तिवारी भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने बच्चों के उत्साहवर्धन के साथ-साथ संस्था के इस प्रयास की सराहना की और सभी को राम नवमी की शुभकामनाएं दीं।