सलोनी तिवारी: कानपुर, 12 अप्रैल 2025 — आज दिनांक 12.04.2025 को इंडस्ट्रियल स्टेट फजलगंज स्थित पंजाब पेंट्स फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) दीपक शर्मा जी महोदय के पर्यवेक्षण में दमकल विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कुल 07 फायर टेंडरों को घटनास्थल पर रवाना किया।
दमकल कर्मियों ने अथक परिश्रम और सूझबूझ से आग पर समय रहते काबू पा लिया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। वहीं, दमकल विभाग की तत्परता और त्वरित कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की है।