सलोनी तिवारी: कानपुर-Delhi रूट के नारामऊ हाईवे पर आज मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। कार और बस की आमने-सामने हुई भीषण टक्कर में दो महिला शिक्षिकाओं समेत तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि कार चालक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। यह हादसा बिठूर थाना क्षेत्र के मंधना-नारामऊ हाईवे पर हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। राहगीरों ने कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे ड्राइवर को बाहर निकाला और घायल अवस्था में हैलट अस्पताल भेजा गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
मृतकों में शामिल तीनों महिलाएं उन्नाव जिले के एक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका थीं और स्कूल जा रही थीं। मृत शिक्षिकाओं के नाम आकांक्षा मिश्रा और अंजुला मिश्रा बताए जा रहे हैं। कार चालक की पहचान विशाल द्विवेदी के रूप में हुई है, जिसकी अस्पताल में मृत्यु हो गई।