सलोनी तिवारी: चित्रकूट। जम्मू-कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम के समीप बैसरन में हाल ही में हुए आतंकी हमले को लेकर जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस घटना पर गहरा रोष जताते हुए कहा, “मैं इस आतंकी हमले से अत्यंत क्रुद्ध हूं और कल से मैंने भोजन भी नहीं किया है। इसका उत्तर केवल सर्जिकल स्ट्राइक के माध्यम से दिया जाना चाहिए।”
उन्होंने इस हमले के पीछे पाकिस्तान की साजिश बताते हुए कहा, “घर में घुसकर बेईमानों को मारना चाहिए। पाकिस्तान ही सब करा रहा है। इसका बहुत गंभीर परिणाम होगा और वह दो-तीन दिन में देखने को मिलेगा। आतंकियों ने हिंदुओं को चुन-चुनकर निशाना बनाया है, जिससे पूरे देश में क्रोध की लहर है।”
रामभद्राचार्य ने आगे कहा, “जब तक पाकिस्तान की तरफ 27 की जगह 2700 लाशें नहीं गिरेंगी, तब तक संतोष नहीं होगा। यह हमला मात्र एक आतंकी घटना नहीं, बल्कि हिंदू समाज पर सीधा हमला है।”
यह बयान जहां एक ओर देशवासियों के आक्रोश को प्रतिबिंबित करता है, वहीं सरकार और सुरक्षा एजेंसियों से कड़े और निर्णायक कदमों की भी मांग करता है।