सलोनी तिवारी: कानपुर। जम्मू-कश्मीर के में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए कानपुर के लाल शुभम द्विवेदी को श्रद्धांजलि देने बुधवार को उनके आवास पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। रिश्तेदारों, पड़ोसियों और शुभचिंतकों के साथ-साथ कई जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी भी परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंचे।
उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना समेत कई नेताओं ने शहीद को नमन किया और परिजनों से मुलाकात की। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शहीद शुभम द्विवेदी को श्रद्धांजलि दी और उनके पिता संजय द्विवेदी से फोन पर बात कर शोक व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री ने कहा, “राज्य सरकार शहीद के परिवार के साथ हर कदम पर खड़ी है। उन्हें हरसंभव सहायता दी जाएगी।” सीएम योगी गुरुवार सुबह कानपुर पहुंचकर पीड़ित परिवार से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात करेंगे।
इस बीच, शुभम का पार्थिव शरीर बुधवार देर रात जम्मू से दिल्ली और फिर वहां से अमौसी एयरपोर्ट (लखनऊ) लाया गया। रात करीब 10:30 बजे फ्लाइट उतरने के बाद उनका शव एम्बुलेंस के जरिए कानपुर भेजा गया। उनके अंतिम दर्शन के लिए गुरुवार को बड़ी संख्या में लोग जुटने की संभावना है।
कानपुर में शहीद की शौर्यगाथा अब हर जुबां पर है और पूरा शहर गर्व के साथ नम आंखों से अपने वीर सपूत को अंतिम विदाई देने की तैयारी में है।