फरवरी 2025 में ईएसआईसी से जुड़े 15.43 लाख नए कर्मचारी, सामाजिक सुरक्षा के दायरे में आया हर वर्ग

सलोनी तिवारी: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के हालिया अनंतिम पेरोल आंकड़ों से यह स्पष्ट होता है कि फरवरी 2025 में कुल 15.43 लाख नए कर्मचारी ईएसआई योजना के अंतर्गत जोड़े गए हैं। यह सामाजिक सुरक्षा प्रणाली की पहुंच और प्रभावशीलता को दर्शाता है।

इस माह के दौरान 23,526 नए प्रतिष्ठानों को ईएसआई योजना के तहत पंजीकृत किया गया, जिससे लाखों श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा का लाभ सुनिश्चित हुआ।

अगर पिछले वर्ष की तुलना करें, तो फरवरी 2024 में कुल 2,91,38,395 मौजूदा कर्मचारियों ने योगदान दिया था, जबकि फरवरी 2025 में यह संख्या बढ़कर 2,97,04,614 हो गई। यानी इस अवधि में 5,66,219 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

सबसे उल्लेखनीय बात यह है कि फरवरी 2025 में जोड़े गए 15.43 लाख नए कर्मचारियों में से 7.36 लाख कर्मचारी 25 वर्ष से कम आयु वर्ग के हैं, जो कुल नए पंजीकरणों का लगभग 47.7 प्रतिशत है। यह युवाओं के बढ़ते रोजगार और सामाजिक सुरक्षा में उनकी भागीदारी का संकेत है।

पेरोल आंकड़ों के लिंग-वार विश्लेषण से यह भी सामने आया है कि इस माह 3.35 लाख महिला कर्मचारियों का शुद्ध नामांकन हुआ। वहीं, 74 ट्रांसजेंडर कर्मचारियों ने भी ईएसआई योजना के तहत पंजीकरण कराया है। यह दर्शाता है कि ईएसआईसी हर वर्ग को सामाजिक सुरक्षा देने के अपने संकल्प पर दृढ़ है।

गौरतलब है कि यह पेरोल डेटा अनंतिम है, क्योंकि आंकड़ों का संकलन एक निरंतर प्रक्रिया है और इनमें समय के साथ अद्यतन हो सकता है।

ईएसआईसी की यह पहल न केवल संगठित क्षेत्र को सुरक्षित कर रही है, बल्कि असंगठित और सीमांत समुदायों को भी एक मजबूत सामाजिक सुरक्षा कवच प्रदान कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *