रायपुर: ब्रह्म – नाद ग्रुप ऑफ़ सर्टिफाइड साउंड हीलर द्वारा रायपुर शहर में 3 दिवसीय निःशुल्क साउंड हीलिंग कैंप का शहर के अलग अलग जगह आयोजन किया गया जिनमे योग विथ जया -दीनदयाल उपाध्याय नगर, शिवोम योगा अवन्ति विहार,क्लब हाउस सफायहिर ग्रीन में आयोजन हुआ। साउंड हीलिंग को डायरेक्टर एन्ड फाउंडर ऑफ़ माइंडपीस एकेडमी ऋषिकेश के डॉक्टर जेहिर अब्बास “सिद्धा सर्” के मार्गदर्शन में पूर्ण किया गया। सिद्धा सर् को अभी हाल में ही डिफेंस एवं टूरिज्म मंत्री उत्तराखंड द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा रतन अवार्ड प्रदान किया गया है। शहर के लोगों का इस आयोजन के प्रति रुझान सकारात्मक रहा। सिद्धा जी द्वारा शिक्षित ब्रह्म – नाद ग्रुप ऑफ साउंड हीलर अपने आप में छत्तीसगढ़ का पहला और इकलौता साउंड हीलर ग्रुप है जो वृहद स्तर पर शहरवासियों की थेरेपी करने के लिए आगे आया है और इस प्रकार के निःशुल्क सत्र को आयोजित किया है। इस ग्रुप के हीलर सरिता वलेचा, सारिका स्वामी, नम्रता दम्मानी एवं जया ज्योति रॉय पूरी निष्ठा से इस कार्य को आगे बढ़ा रहे हैं।
विज्ञापन के लिए आप हमारी टीम से 8707805733 पर संपर्क कर सकते हैं।
https://www.facebook.com/anshikamedia9
हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर जाएँ।