कहीं आप भी “आरती” के दौरान ये गलती तो नहीं कर रहे ?

सनातन धर्म में पूजन के दौरान आरती करने का बहुत ही महत्व है।लगभग सभी घरों में प्रतिदिन पूजन पाठ किया जाता है उसी दौरान आरती करने का विशेष लाभ मिलता है किन्तु क्या आपको ये बात पता है की आरती करते वक़्त आरती को भगवान् के सामने घुमाने की सही प्रकिया क्या होती है ? आज इस लेख के माध्यम से हम आपको एक जानकारी दे रहे हैं की आरती करते वक़्त किस तरीके से आरती को घुमाना चाहिए। आरती को कभी भी गोल गोल घुमा कर आरती नहीं करनी चाहिए।  आरती करते वक़्त आरती को घुमाते वक़्त आरती को ॐ के आकर में घुमा कर आरती करनी चाहिए।  आरती करते वक़्त आरती के दिए को गोल गोल घुमाने की बजाय उसे ॐ आकृति के रूप में घुमाने की प्रक्रिया करनी चाहिए। अक्सर आपने देखा होगा की मंदिरों में पुजारी जी जब आरती करते हैं तो वो आरती ॐ के आकर में ही घुमाते हैं ये प्रक्रिया आपको गंगा आरती के वक़्त घाटों पर भी देखने को मिल सकती है। अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को अधिक से अधिक लोगों के बीच में पहुंचाने का प्रयास अवश्य करें।

Limited Period Offer !

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *