फूड डेस्क : यदि आप अभी भी कॉफी बनाने में पुराना स्टाइल इस्तेमाल कर रहे हैं जिसमे कॉफी को काफी देर तक फेंटा जाता था और हाथ भी दुखते थे तो अब वो पुराना स्टाइल छोड़ कर आज कुछ नया ट्राई करिये। हम आपको आज बता रहे हैं की आप बिना कॉफी को फेंटे हुए भी अच्छी झाग वाले कॉफ़ी बना सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले आपको एक कांच के ग्लास में अपने टेस्ट के अनुसार कॉफी डालनी होगी, उसके बाद एक पतीले में दूध को एक बार उबाल कर गर्म कर लेना है और उसमे अपने स्वाद के अनुसार चीनी मिला लेनी है उसके बाद गर्म दूध को कॉफ़ी वाले गिलास में एक चौथाई तक गर्म दूध डाल लें फिर उसे व्हिस्कर (WHISKER) के माध्यम से चलाते रहें। थोड़ी देर में चौथाई ग्लास पूरा भर जायेगा। अब इस कॉफी को अपने कॉफ़ी मग में पलट लीजिये और हो गयी झाग वाली कॉफ़ी तैयार। ग्लास की तली में कॉफी के झाग को अपने कॉफी मग में ऊपर से डाल लीजिये। अब कॉफी का लुक बिलकुल कैफ़े वाली कॉफी सा आ जाएगा। अब ट्रिक को एक बार ट्राई कर के देखिएगा।