ब्यूटी डेस्क: घर की महिलाओं का अधिकतर समय उनके किचन में ही व्यतीत होता है और उसी किचन में उनके ब्यूटी सीक्रेट्स का खजाना भी छिपा होता है। आइए हम उन्ही कुछ ब्यूटी सीक्रेट्स के बारे में आपको बताते हैं।
सन टैन: किचन में मौजूद रहने वाले नीम्बू और हल्दी के उपयोग से त्वचा के कालेपन को दूर करने के लिए हल्दी और नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं। उसके बाद इसे 5-10 मिनट सूखने दें इसके सूखने के बाद में गुनगुने पानी से चेहरे को धोए जिससे त्वचा में निखार आता है।
स्ट्रेचमार्क्स हटाए: किचन में मौजूद हल्दी के इस्तेमाल से आप अपनी स्किन पर पड़े स्ट्रेच मार्क्स की हटाने के लिए हल्दी, बेसन, दही और नींबू का रस मिलाकर स्ट्रेच मार्क्स पर लगाएं। इस लेप को लगातार 1 महीने तक लगाने से धीरे-धीरे स्ट्रेच मार्क्स हल्के होते नजर आयेंगे।
मुंहासों के दाग: चेहरे से मुहासों के दाग को मिटाने के लिए हल्दी में चावल का आटा, शहद और दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 10 मिनट तक रखें उसके बाद में चेहरे को पानी से धो लें। इसके नियमित इस्तेमाल से मुहासों के दाग धीरे धीरे हलके पड़ने लगते हैं।