कानपुर से “बागेश्वर धाम बालाजी” छतरपुर कैसे पहुंचे ?

अगर आप भी कानपुर से श्री बागेश्वर धाम बाला जी छतरपुर जाने का मन बना रहे हैं और आपको इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं है तो ये आर्टिकल आपके लिए काम का हो सकता है। 

Kanpur to bageshwar dham  kaise pahuche

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको

श्री बागेश्वर बाला जी कैसे पहुंचे ?

कानपुर से बागेश्वर बाला जी (Kanpur to Bageshwar Dham distance) की दूरी कितनी है ?

कानपुर से बागेश्वर धाम बाला जी पहुँचने में कितना समय लगता है ?

कानपुर से किस रास्ते से होकर आसानी से बागेश्वर बाला जी के धाम पहुंचा जा सकता है ?

कानपुर से बागेश्वर धाम जाने पर कितना टोल लगता है ?

ये सभी जानकारी आज आपको दिए गए आर्टिकल के माध्यम से मिल जायेगी। सबसे पहले आपको बता दें की कानपुर से बागेश्वर बाला जी की दूरी लगभग 240 किलोमीटर है।  यदि आप कानपुर से अपनी कार से श्री बागेश्वर बाला जी जाते हैं तो आपको लगभग 6 से 7 घंटे का समय लग सकता है। कानपुर से नौबस्ता से हमीरपुर रोड द्वारा श्री बागेश्वर बाला जी पहुँच जा सकता है।  कानपुर से हमीरपुर – घाटमपुर – महोबा – छतरपुर – बागेश्वर धाम बाला जी पहुँचते हैं।  इस मार्ग से होते हुए लगभग 6 – 7 घंटे में कानपुर से बागेश्वर बाला जी पहुंचा जा सकता है।  इस मार्ग में कानपुर से लेकर छतरपुर तक 3 टोल प्लाजा पर टोल टैक्स कटता है।  कानपुर से जाते वक़्त पहला टोल अलियापुर टोल प्लाजा आएगा, उसके बाद दूसरा टोल खन्ना टोल प्लाजा आएगा, तीसरा टोल उजारा टोल प्लाजा आएगा। कानपुर से बागेश्वर धाम जाने के रास्ते में आपको जगह जगह सुन्दर पहाड़ों के मनमोहक नज़ारे देखने को मिलेंगे।

यदि दी हुई जानकारी से आप संतुष्ट हैं तो आप इस जानकारी के लिंक को अधिक से अधिक लोगों के बीच में व्हाट्सअप, फेसबुक, इत्यादि के माध्यम से शेयर कर सकते हैं जिससे की श्री बागेश्वर बाला जी के भक्तों तक जानकारी पहुँच सके।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *