कानपुर : इनर व्हील क्लब ऑफ कानपुर शाइन (Inner Wheel Club of Kanpur SHINE) की तरफ से दिनांक 10 अक्टूबर को मिक्की हाउस के पास K ब्लॉक किदवई नगर बस्ती में रोजगार की पाठशाला का आयोजन हुआ।
इस आयोजन में इनर व्हील की अध्यक्ष सुनीता श्रीवास्तव ने बताया कि यह वह महिलाएं हैं जिन्हें सिलाई, कढ़ाई, बिनाई सब आता है और सभी ये चाहते हैं की उन्हें अच्छे रोजगार के अवसर प्राप्त हों। सुनीता श्रीवास्तव ने लोगों से जुड़ने के लिए कहा जिससे की महिलाओं को रोजगार मिल सके। नवरात्रि पर देवी माँ की चुनरी, झोले, सूट इत्यादि सिलवाकर,कढ़ाई करवा कर आप इन्हें रोजगार के अवसर दे सकते हैं और भी महिलाएं यहां पर हैं जो स्वावलंबी बनना चाहती हैं लेकिन उन्हें अवसर नहीं प्राप्त हो रहे हैं कंचन सिंह का भी यही मानना है कि इन महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए सपोर्ट की आवश्यकता है इनमें हुनर है लेकिन इन्हें सही सपोर्ट ना मिल पाने के कारण अच्छा रोजगार नहीं प्राप्त हो पाता है। इनर व्हील क्लब ऑफ कानपुर शाइन की तरफ से यह पाठशाला आयोजित की गयी थी। विनीता अग्रवाल ने बताया यह साप्ताहिक पाठशाला है जिसमें आगे इन्हें कुकिंग से संबंधित जानकारी दी जाएगी और ब्यूटीशियन से संबंधित घरेलू फेस पैक बनाना सिखाया जाएगा और बाल ना झड़े इसके उपाय बताए जाएंगे। इस कार्यक्रम के दौरान संस्था से जुड़े अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।