सलोनी तिवारी: डिजिटल युग में व्हाट्सप्प के इस समय दुनिया में करोड़ों यूजर्स हैं. व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स के लिए बड़ा जबरदस्त फीचर जारी किया है. ये फीचर कुछ दिनों से आपके व्हाट्सप्प एप्लीकेशन के इंटरफेस पर ब्लू सर्कल के रूप में नजर आ रहा है. अधिकतर लोग इस फीचर्स से अनजान हैं, लेकिन ये बड़े काम की चीज है. दरअसल ये मेटा का भारत में व्हाट्सएप, फेसबुक, मैसेंजर और इंस्टाग्राम पर Llama-3 नाम से दिया गया एआई असिस्टेंट है.
इस फीचर का लोग जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं. ये ट्रू वर्चुअल असिस्टेंट है और आपकी कई जिज्ञासाओं का चुटकियों में समाधान कर सकता है. बस आपको नीले बटन पर क्लिक करने के बाद अपना सवाल टाइप करके सेंड बटन दबाना है, कुछ सेकेंड में ये आपके सवाल का डिटेल में जवाब दे देगा. साथ ही इस फीचर के जरिए यूजर्स सेटअप पिक्चर लेने के बाद इमेजन( imagine) टाइप करके Meta AI से एआई इमेज क्रिएट करवा सकते हैं. व्हाट्स एप के इस धांसू फीचर का अगर आप इस्तेमाल करना नहीं जानते तो चिंता मत करिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
WhatsApp पर मौजूद मेटा AI को कैसे करें इस्तेमाल
- सबसे पहले अपने फोन, डेस्कटॉप, टेबलेट में WhatsApp को खोलें.
- चैट सेक्शन में आपको दाएं तरफ नीले रंग का छोटा सा सर्कलनुमा आइकन नजर आएगा.
- नीले सर्कल जैसे दिखने वाले इस आइकन पर क्लिक या टैप करें.
- आइकन प्रेस करते ही आप मेटा AI केLlama-3पर पहुंचेंगे
- अब Terms of Use को पढ़ें और इसे एक्सेप्ट कर लें.
- इसके बाद अब टाइपिंग बॉक्स पर किसी भी प्रकार का सवाल टाइप कर सकते हैं.
- सेंड बटन दबाने के बाद मेटा AI के जवाब का इंतजार करें.
- कुछ ही सेकेंड में सवाल का जवाब मेटा का ये फीचर दे देगा.